हरिद्वार में बूथ केंद्र पर वोट डालने गए मतदाता ने EVM पटकी, हिरासत में लिया

हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को ही नीचे पटक डाला और जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा कि हम ईवीएम मशीन का विरोध करते हैं और बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं। फिलहाल पुलिस ने मशीन तोड़ने वाले मतदाता को हिरासत में ले लिया है।

बुजुर्ग ने EVM मशीन का विरोध कर जमीन में पटका

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले मतदाता मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज स्थित बूथ नंबर 126 पर एक बुजुर्ग मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे थे। बुजुर्ग का नंबर आने के बाद जैसे ही वह अंदर पहुंचे तो उन्होंने डेस्क पर रखी ईवीएम मशीन को उठाया और नीचे जमीन पर पटक डाला। जिससे मशीन टूट गई।

पुलिस ने बुजुर्ग मतदाता को हिरासत में लिया

बुजुर्ग के ईवीएम मशीन जमीन में पटकते ही बूथ में मतदाताओं में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बूथ के बाहर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत बुजुर्ग मतदाता को पकड़कर चौकी ले गए। जहां बुजुर्ग से पूछताछ की जा रही है। हालांकि मशीन पटकने पर मशीन चालू रही। जिसके बाद मतदान शुरू करवाया गया।

पिछला लेख उत्तराखंड में 11 बजे तक कुल 24.83 फीसदी मतदान....यहां ऑक्सीजन के पोर्टेबल सिलिंडर...
अगला लेख Uttarakhand Loksabha Election: लोकतंत्र के महापर्व में इन दिग्गजों ने लिया हिस्सा,...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook